प्रगतिनगर के निवासियों ने पाणी, सफाई व्यवस्था और नाली निर्माण को लेकर नगर निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - शनिवार को राजीव वार्ड प्रगति नगर के निवासियों ने पाणी की समस्या, सफाई व्यवस्था, नाली निर्माण को लेकर प्रीति सिंह राठौड़, समाजसेविका के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को एक आवेदन सौंपा।
उपर्युक्त समस्याओं का जल्द निराकरण करने हेतु आयुक्त महोदय ने आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी निवासियों ने उपर्युक्त समस्याओं हेतु नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर को अवगत करवाया था।
यह जानकारी डॉ.लारेब एजाज ने दी।
इस अवसर पर नरेंद्र जाधव, नबी भाई, गुड्डू भाई, अयूब भाई और प्रगति नगर की महिलाएं नसीम बाई, कमल बाई, किरण चौहान, मीनाक्षी बाई, नीता महाजन, सुनीता बाई ,कुंता बाई, ध्रुपदा बाई, रजिया आपा, चंद्रभागा बाई, निर्मला बाई सहित अन्य सभी लोग उपस्थित थे।
Tags
burhanpur