पुलिस अधीक्षक ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर थाना प्रभारियों की ली बैठक | Police adhikshak ne jile main padast samast rajpatrit adhikariyo evam shahar thana prabhariyo

पुलिस अधीक्षक ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर थाना प्रभारियों की ली बैठक

दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर थाना प्रभारियों की ली बैठक

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा  जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर थाना प्रभारियों की बैठक ली गयी।

पुलिस अधीक्षक ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर थाना प्रभारियों की ली बैठक

                    बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर  श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल , अतिरिक्त ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एंव समस्त थाना प्रभारी शहर उपस्थित थे।


                *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विगत दिनों में भू-माफिया, अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों, अवैध धान का भण्डारण करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज करने एवं सायबर अपराध से संबंधित प्रकरणों में पीड़ित को पैसा वापस दिलाने हेतु बधाई दी एवं सभी को निर्देशित किया कि अभी और सक्रिय होकर एवं पतासाजी करते हुए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों  तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियेां तथा  गुण्डे बदमाशों एवं चाकूबाजों तथा आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 110 जाफौ. जिलाबदन, एन.एस.ए. की जाय , इसके साथ ही पूर्व में पकड़े गए चाकूबाजों एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की चेकिंग करते हुए उनके गुजर-बसर की जाॅच की जाय। प्रायः देखा गया है कि पूर्व में पकडे गए गुण्डे, बदमाश एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के द्वारा ही घटनाये की जाती है।


                 सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की समस्त थाना प्रभारी स्वयं सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निकाल करें एवं शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें। समस्त राजपत्रित अधिकारी भी अपने-अपने अनुभाग की सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों कि प्रतिदिन समीक्षा करें।


                  समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी दो दिवस में अपने-अपने थाना क्षेत्र के विस्फोटक सामग्री के लाइसेंसी दरानों के विस्फोटकों की जाॅच संयुक्त रूप से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्टाक रजिस्टर चेक करें एवं स्टाक रजिस्टर में हस्ताक्षर करें, अनियमितता पाये जाने पर तत्काल  वैधानिक कार्यवाही करें।


                महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाय।


               नशा मुक्ति जागरुकता हेतु थाना क्षेत्र के ऐसे क्षेत्र जहाॅ नशे का ज्यादा सेवन किया जाता है वहाॅ पर सामाजिक न्याय विभाग एवं एनजीओ संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें।


               लंबित धारा 363 भा.द.वि. के प्रकरणों में अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्त्याबी के हर संभव प्रयास किये जाएॅ साथ ही 173(8) जा.फौ. के प्रकरणों में पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए प्रकरणों का निकाल करायें।


                सार्वजनिक स्थल पर शराबखोरी नहीं होना चाहिए, प्रतिदिन शाम के समय ऐसे सार्वजनिक स्थान एवं शराब की दुकानें  जिनके आस-पास शराबखोरी होती है तथा ऐसे स्थान जहाॅ पर आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है चिन्हित करते हुए  भ्रमण करें मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करें।


                 आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध में थानों मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो को प्रतिदिन गणना मे ब्रीफ किया जाय कि ये लडाई लंबी है, ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन पानी से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, जब भी घर जायें, पहने हुये कपड़ों को बाहर ही उतार दें, एवं साबुन पानी में भिगो दें तथा साबुन पानी से नहाने के बाद ही घर में प्रवेश करें,  इसी प्रकार जब फरियादी थाने आता है  मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें तथा उनके भी हाथ साबुन पानी से धुलवायें जायें ।


                 कोविड-19 की गाईड लाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु जो लोग मास्क नहीें लगा रहे है, सोशल डिस्टंेस का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार पूर्व की भाॅति चालानी कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही प्रशासनिक एवं नगर-निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए ऐसे दुकानदार जो शोसल डिस्टेंस का पालन नहीं कर एवं करा रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय।


                 आपने लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी को आदेशित किया कि मारपीट एवं घटित हुई गंभीर घटनाओं में आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र  गिरफ्तारी की जाये। साल आखिरी चल रहा है 15 दिन शेष बचे हैं थानों में लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत की संबंधित राजपत्रित अधिकारी समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निकाल करायें। अकारण कोई भी अपराध अकारण लंबित नहीं होना चाहिए। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News