निर्वाचन संबंधी निविदाओं के लिए समिति गठित | Nirvachan sambandhi nividao ke liye samiti gathit

निर्वाचन संबंधी निविदाओं के लिए समिति गठित

निर्वाचन संबंधी निविदाओं के लिए समिति गठित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2020-21 के संदर्भ में जिले की जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों के विभिन्न कार्यों संबंधी आमंत्रित की गई निविदाओं को खोले जाने तथा स्वीकृत करने हेतु कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा समिति गठित की गई है। गठित समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन होंगे।

इसके सदस्यों में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम शहर, जिला कोषालय अधिकारी रतलाम तथा सहायक अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन सम्मिलित किए गए हैं। समिति द्वारा मतपत्र मुद्रण की निविदा 10 दिसंबर 2020 को शाम 4:00 बजे तथा शेष निविदाएं 17 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से खोली जाकर न्यूनतम दर वाली निविदाएं स्वीकृत की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की जनपद पंचायत रतलाम, जावरा, आलोट, सैलाना, बाजना, पिपलोदा तथा नगरीय निकाय नगर पालिक निगम रतलाम,, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद आलोट, ताल, बड़ावदा, नामली, पिपलोदा एवं धामनोद के निर्वाचन कार्य में उपयोग में आने वाली सामग्री, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, पेड न्यूज़, अस्थाई विद्युत व्यवस्था, माइक व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, कंप्यूटर टोनर रिफिलिंग, फोटोकॉपी, फ्लेक्स एवं बैनर, कोविड-19 से बचाव की सामग्री एवं मतपत्र मुद्रण की निविदाएं आमंत्रित की गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post