नाबालिक बच्चों से ग्राम पंचायत करवा रही निर्माण कार्य
बटकाखापा/छिंदवाड़ा (शशांक कहार) - हर्रई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पलानी(डूंगरिया) में ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण 100 मीटर किया जा रहा है, लेकिन देखने में सबसे बड़ा नजारा यहां यह मिला कि यहां नाबालिक बच्चों से रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जब आज तक 24 रिपोर्ट जानकारी लेने पहुंचे तो डरते- डरते बच्चों ने अपना नाम और उम्र बताया जिससे कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत की बड़ी खामियां देखने को मिली ,उधर पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव इस विषय पर चर्चा करने से मना कर दिया, नाबालिक बच्चों से कार्य करायेंगे तो नौजवान बच्चों का भविष्य कैसे बन पाएगा।
इसलिए शासन - प्रशासन पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं सचिव पर तत्काल कार्रवाई करें, जिससे नाबालिक बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, किए जा रहे निर्माण कार्य में सरपंच सचिव के द्वारा घटिया सामग्री का बहुत उपयोग किया जा रहा है गुणवत्ता ही कार्य होने के कारण रोड का विकास भी कुछ दिनों के लिए दिखाई देता है जबकि निर्माण कार्य की राशि पर्याप्त है लेकिन दलाली और भ्रष्टाचार के चलते विभाग के आला अफसर आला अधिकारी भी मौन बैठे हुए हैं आज तक 24 इस निर्माण कार्य की जांच का प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को सौंप उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है जिसके चलते भविष्य में ऐसे भ्रष्ट सरपंच सचिव एवं उच्च अधिकारी ऐसी घटिया निर्माण कार्य कराने से बचें।