मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ | MP anchalik patrkar sangh ka sadasyata abhiyan prarambh

मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ

मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक के निर्देश पर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है वर्ष 2020 - 21 के लिए सदस्यता फॉर्म पत्रकार साथियों द्वारा भरे जा रहे हैं। इसी को लेकर उज्जैन संभाग में भी मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यता प्रभारी संजय चौधरी ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि जिले में दूरस्थ अंचलों में विपरीत परिस्थितियों में अपने पत्रकारिता का धर्म निर्भीक होकर निभाने वाले  पत्रकार साथियों का सबसे पुराना संगठन मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ वर्षों से पत्रकारों के हितों में कार्य करता आ रहा है। उन्होंने जिले के पत्रकार साथियों से आह्वान किया है कि वे वर्ष 2020 - 21 के लिए अपना फॉर्म दो फोटो व संबंधित समाचार पत्र और चैनल के अधिकार पत्र की छायाप्रति के साथ शीघ्र जमा करावे। जनवरी माह में संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। साथ ही जिले के सदस्य पत्रकारों की सूची प्रदेश स्तर पर पहुंचाई जाएगी । श्री चोधरी ने बताया कि सदस्यता अभियान के बाद जिला व ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। जनवरी माह में ही जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष के साथ भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलेगा और पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मांगों वाला एक पत्र मुख्यमंत्री को सौपेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post