मोहगांव हवेली में हुआ बुद्ध विहार का लोकार्पण समारोह | Mohganv haweli main hua budh vihar ka lokarpan samaroh

मोहगांव हवेली में हुआ बुद्ध विहार का लोकार्पण समारोह

थाईलैंड से मिली बुद्ध प्रतिमा,और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

मोहगांव हवेली में हुआ बुद्ध विहार का लोकार्पण समारोह

सौसर/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - रविवार को मोहगांव हवेली में थाईलैंड देश से प्राप्त बुद्ध प्रतिमा का अनावरण तथा भारतरत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अनावरण ओर बुद्ध विहार का उद्घाटन समारोह श्रावस्ती बुद्ध विहार निर्माण समिति एवं रमाबाई महिला मंडल मोहगाव हवेली के द्वारा आयोजित किया गया।

शुभारंभ अवसर पर नगर में महिला पुरुषों बुजुर्गों एवं बच्चों के द्वारा सफेद वस्त्र धारण रैली निकालकर तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबा अंबेडकरजी का जयघोष किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भदंत विमल कीर्ति गुणसिरी पुणे, मोहगांव नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना कलंबे, श्रीमती प्रतिभा विजय चौरे, पार्षद महेंद्र सहारे,जागेश हरिदास सोमकुवर के प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा विधिवत बुद्ध विहार का लोकार्पण किया, साथ ही बुध्द विहार में स्थित भव्य एवं आकर्षक तथागत भगवान गौतम बुद्ध,डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा का अनावरण किया गया, इस दौरान सामूहिक रुप से त्रिशरण पंचशील और बुद्ध वंदना ली गई।

मोहगांव हवेली में हुआ बुद्ध विहार का लोकार्पण समारोह

बुध्द,बाबा साहब के विचारों को अंगीकार करने से होगा कल्याण.....

समारोह में भदंत विमल कीर्ति गुणसिरी के द्वारा धम्म देशना देते हुए कहा कि वर्तमान में तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों की भारत के अलावा संपूर्ण देश को अत्यंत आवश्यकता है,भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए प्रज्ञा शील करुना ओर आर्य अष्टांगिक मार्ग और शिलो के पालन को प्रत्येक परिवार के सदस्यों ने अंगीकार करना चाहिए।

समाज बंधुओं ने प्रत्येक रविवार को अपने बच्चो के साथ में बुद्ध विहार में आकर धम्म का ज्ञान लेना चाहिए, बाबा साहब और बुद्ध के विचारों को अपने दिलो-दिमाग में रखना चाहिए तभी हम सिलवान बन पाएंगे, आयोजन के दौरान आकाशवाणी गायक अरुण सहारे और भजन मंडली के द्वारा तथागत भगवान गौतम बुद्ध डॉक्टर बाबा साहब के जीवन पर आधारित एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जागेश सोमकुवर ने बताया कि समाज और देश का कल्याण बुद्ध और बाबा साहब के विचारों से ही हो सकता है, इसी उद्देश्य को लेकर मोहगांव हवेली में बुद्ध विहार एवं तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की गई है, यहां से अब बौध्द धम्म के विचारों का घर-घर में प्रचार प्रसार होगा,

आयोजन में यह रहे प्रमुखता से उपस्थित.......

उद्घाटन कार्यक्रम मैं प्रमुखता से श्रावस्ती बुद्ध विहार निर्माण समिति एवं रमाबाई महिला मंडल की श्रीमती सुशीलाबाई कठाणे, लताबाई शेंडे,रमाबाई बागडे, बेबी कड़वे, पूर्व पार्षद मोरेश्वर जांमगड़े,संजय ढोके, नत्थूजी शेंडे,वामनराव सहारे,उददवराव चंद्रिकापुरे, सुजाताबाई ढोके, अलका ढोके,नंदा सहारे,राहुल रंगारे,आदि उपस्थित थे,

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News