किसानों और आम आदमी की भलाई के लिए किसी भी हद तक जा सकती है हमारी सरकार | Kisano or aam admi ki bhalai ke liye kisi bhi had tak ja sakti

किसानों और आम आदमी की भलाई के लिए किसी भी हद तक जा सकती है हमारी सरकार 

जबलपुर में आयोजित संभावित किसान सम्मेलन में गरजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गुंडों और माफियाओं को मसल दिया जाएगा

किसानों और आम आदमी की भलाई के लिए किसी भी हद तक जा सकती है हमारी सरकार

जबलपुर (संतोष जैन) - दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के जवाब में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में किए जा रहे हैं प्रचार-प्रसार की कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर और रीवा में आयोजित संभागीय सम्मेलन को संबोधित किया मुख्यमंत्री ने जबलपुर में कहा किसानों और आम जनता की भलाई के लिए हमारी सरकार किसी भी हद तक जा सकती है लेकिन कानून तोड़ने वालों से कोई हमदर्दी नहीं की जाएगी हमने तय कर लिया है कि मसल पावर वाले गुंडों और माफियाओं को मसल दिया जायेगा श्री चौहान ने कहा कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इसमें किसी भी तरह की हिला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सुना है दोनों उपवास करने वाले हैं उन्हें कृषि कानून किसानों के साथ अन्याय दिखाई दे रहे हैं इन लोगों को उपवास तो करना चाहिए लेकिन अपने पापों के प्रायश्चित का जो उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ किए गए दिग्विजय सिंह 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन्होंने बाणसागर परियोजना को पूरा नहीं होने दिया उन्होंने बिंद मालवा ग्वालियर अंचल की धरती को सूखा रखा वही कमलनाथ जनता का हक खा गए उन्होंने कर्ज माफी के नाम पर किसानों से झूठ बोला और झूठे प्रमाण पत्र बांट कर किसानों को डिफाल्टर बना दिया किसान सम्मेलन को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया दोनों नेताओं ने कृषि कानूनों से जुड़ी जानकारियां देते हुए कांग्रेसी और वामपंथी विचारधारा वाले राजनीतिक संगठनों पर देश के किसानों को गुमराह करने और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया जबलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में मंडला नरसिंहपुर बालाघाट डिंडोरी कटनी समेत कई जिलों के किसान और भाजपा विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री शामिल हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post