मंत्री श्री कावरे ने सभा मंच का किया लोकार्पण
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन श्री राम किशोर नानो कावरे ने आज आज दिनांक 12 दिसंबर 2020 को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगरीया के चटरीटोला में विधायक निधि से निर्मित सभा मंच का लोकार्पण किया मुख्य अतिथि मंत्री श्री कावरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी की कार्य प्रणाली के आधार पर रेंकिंग की जावेगी। रैंकिंग के आधार पर ही उनकी पदस्थापना की जावेगी जमीनी स्तर पर तैनात अमला यदि उचित प्रकार से कार्रवाई करता है तो जनता को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे पटवारी सचिव, रोजगार सहायक सब इंजीनियर मैदानी स्तर पर तैनात सभी कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से काम करें ताकि शासन की योजना का लाभ जनता को मिल सके हम सबको अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करना होगा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर काम करेंगे तो जनता को जनता को भटकना नहीं पड़ेगा रोड एवं बड़े तालाब की मांग उठाए जाने पर मंत्री श्री कावरे ने तत्काल वहां उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री तथा पंचायत के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि जो मांग आज की गई है उस रोड एवं तालाब का स्टीमेट तैयार करें तकनीकी स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजें । ग्राम डोगरिया क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं मेरे द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम बैहर श्री गुरुप्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी परसवाड़ा श्री चौहान सहायक यंत्री श्री डहरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश शरणागत जी वरिष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक अवधिया,नानकराम जी, दिलीप कटरे, प्रीतम बोपचे, श्रीमती शिवानी तिलाशी, ग्राम डोगरिया की सरपंच श्रीमती रिता उइके, महेंद्र तिवारी संजू ब्रम्हे हिरदेश हिरवानी, विवेक पटेल एवं बड़ी मात्रा में ग्रामीण जन उपस्थित थे।