देवगढ में सात दिवसीय कैंप का हुआ समापन | Devgad main sat divasiy camp ka hua samapan

देवगढ में सात दिवसीय कैंप का हुआ समापन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के मोहखेड विकासखंड का विरासत  गांव देवगढ़ में जिला पुरातत्व एंव पर्यटन परिषद छिंदवाड़ा के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सात दिवसीय कैंप का समापन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ गजेंद्रसिंह नागेन एंव आरटीओ सुनील शुक्ला,डीपीसी जीएल साहू,ग्राम के सरपंच केशवराव घाघरे के विशेष अतिथि में संपन्न हुआ.सात दिवसीय कैंप ग्राम में  स्वच्छता अभियान जागरूकता,पर्यावरण,देवगढ किले का भ्रमण अनेको बावली ए़व एतिहासिक इमारतों कि सफाई,सोपीठ बोरी बंधान,अनेकों रचनात्मक जानकारी दी गई.समापन के अंतिम कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के विधार्थियों ने स्वच्छता संदेश गीत,शैला नृत्य,गोंडी गीत सहित अन्य भव्य प्रस्तुति देकर लोगो का दिल जीता.कार्यक्रम के समापन के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्रसिंह नागेश ने अपने उदबोधन में देवगढ किले का महत्व एंव देवगढभूमि जैंसे पवित्र स्थान में रहना स्वर्ग से कम नही बस जरूरत है हमे स्वच्छता बनाये रखने को लेकर उन्होंने यह संदेश दिया.इस तरह उन्होंने अपने विभिन्न विचार प्रकट किए।

Post a Comment

0 Comments