मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने बांस हस्त शिल्प कला केंद्र बैहर का निरीक्षण किया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मप्र शासन के राज्यमंत्री श्री कावरे ने आज वन विभाग के द्वारा संचालित बांस हस्त शिल्प कला केंद्र बैहर पश्चिम सामान्य उत्तर वन मण्डल बालाघाट बैहर का निरीक्षण किया बांस से निर्मित कलाकृतियों को देखा बालाघाट बांस शिल्पी राजू बंजारा एवं वन विभाग के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की बांस शिल्पकारी में सबसे आगे है ग्रामीण आजीविका मे इसका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है प्रदेश का बालाघाट जिला बांस उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहा जाता है। ज्ञात हो की बांस उत्पादित बालाघाट जिले को राज्य स्तरीय बांस शिल्प स्पर्धा 2014 में प्रथम स्थान मिला था । भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बांस शिल्प प्रतियोगिता में बालाघाट वन वृत्त के कारीगारों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।