लंबित सी.एम. हेैल्प लाईन की शिकायतों की समीक्षा, निराकरण के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश | Lambit CM help line ki shikayato ki samiksha

लंबित सी.एम. हेैल्प लाईन की शिकायतों की समीक्षा, निराकरण के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

लंबित सी.एम. हेैल्प लाईन की शिकायतों की समीक्षा, निराकरण के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आज दिनाॅक 29-12-2020 को शाम 7 बजे में सी.एम. हेैल्प लाईन की  लंबित 1-1 शिकायत की विस्तार से समीक्षा की गयी ।

             समीक्षा बैठक में उपस्थित  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक हैड क्वाटर श्री तुषार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री सचिन धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा पाण्डे, को सी.एम. हैल्प लाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं निर्देशित किया गया कि दिये गये निर्देशों कें तहत सम्बंधित थाना प्रभारियों से चर्चा कर 24 घंटे के अंदर लंबित शिकायतों को निराकरण करायें, कुछ लंबित सी.एम. हैल्प लाईन के आवेदकों को स्वयं के समक्ष प्रस्तुत कराने हेतु भी आदेशित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post