2 दिन में ही खत्म हो गए बार दाने
एसडीएम सपना त्रिपाठी ढीमरखेड़ा ने देखी धान की गुणवत्ता
जबलपुर (संतोष जैन) - समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है 2 दिन पहले सरोद खरीदी केंद्र में भेजे गए बारदाने खत्म हो गए है किसानों के आधे बार दाने खराब आए थे जिन्हें सिल कर काम चलाया गया है वरदाने खत्म होने से एक बार फिर खरीदी बंद हो गई है किसानों का कहना है कि मौसम खराब है यदि बारिश होती है तो उपज प्रभावित होने की संभावना है ग्राम सरोद के दो खरीदी केंद्र करारी वेयरहाउस में बनाए गए हैं जहां विगत दिवस वारदाने खत्म हो गए थे केंद्र से 50 हजार बारदाने की डिमांड भेजी गई थी डिमांड के बाद खरीदी केंद्र भेजे गए बार दाने अधिकांश खराब निकले जिन्हें सिलाई कर काम चलाया गया तोल के दौरान उपज गिरती रही इससे किसानों को नुकसान भी हुआ किसानों का कहना है कि करारी वेयर हाउस में बनाए गए दोनों केंद्रों में बा़ बारदाने की कमी बनी हुई है किसानों ने समस्या निवारण की मांग की है
एसडीएम त्रिपाठी ने बुधवार को पाली में धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दोनों केंद्रों में नमी मापक यंत्र से धान की गुणवत्ता देखी मौसम में और बूंदाबांदी होने से धान की उपज ना भीगे इसके पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश उन्होंने केंद्र प्रभारियों को दिए उन्होंने कहा कि उपज की खरीदी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सेंनेटाईजर रखने के साथ कोरोना पोटोकाल काल का पालन करने के लिए भी कहा है