जो फिट है वो हिट है... मेघनगर एसडीएम गर्ग
मेघनगर में फिट इंडिया कराटे एसोसिएशन शिविर का समापन
मेघनगर (संदीप बरबेटा):- फिट इंडिया के अंतर्गत 15 दिवसीय कराटा प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुए। मेघनगर में फिट इंडिया कराटे फेडरेशन की ओर से आयोजित शिविर का समापन मेघनगर शासकीय बालक स्कूल में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण समापन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मेघनगर एस.डी.एम. एल.एन.गर्ग जी, नायब तहसीलदार अजय चौहान, बी ओ जी एस दवहर, बालक स्कूल के प्राचार्य नायक जी, पुलिस थाना मेघनगर से ए.एस.आई महेश भामदरे व मास्टर ट्रेनर सुसील केवट के आतिथ्य में आयोजन की शुरुआत की गई।सर्वप्रथम एसडीएम गर्ग जी ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को संबोधित किया, एसडीएम एल.एन गर्ग ने कहा कि जो फिट रहेगा वह हमेशा हीट रहेगा, बालक बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा अच्छा प्रयास है हमने भी यहां पर बच्चों को सर्व सुविधा देकर प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का प्रयास किया है। मास्टर ट्रेनर सुशील केवट ने बताया कि 9 स्कूल के 30 बालिका 30 बालको को 25 शिक्षको द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर उपस्थित रहे। कोच व शिक्षकों ने पूरी मेहनत और लगन के साथ बालक बालिकाओं को कराटे में प्रशिक्षित किया। जूनियर मास्टर ट्रेनर आशीष हाड़ा,जयेश कछोटिया, जयदीप पडवाल, निधि व कोच सुशील केवट को सम्मनित किया। संचालन शकुंतला अलावा आभार विजय जोशी ने माना।