जिला न्यायालय छिंदवाडा मे लोक अदालत प्रारम्भ | Jila nyayalay chhindwara main lok adalat prarambh

जिला न्यायालय छिंदवाडा मे लोक अदालत प्रारम्भ

जिला न्यायालय छिंदवाडा मे लोक अदालत प्रारम्भ

छिंदवाडा (शुभम सहारे) - राष्ट्रीय विधिक सहायता के तत्वाधान में जिला विधिक सहायता छिंदवाड़ा के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी एस भदौरिया एके गोयल साहब ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिला लोक अदालत में सभी राजीनामा योग्य न्यायालयीन प्रकरण विद्युत कंपनी, दूरसंचार विभाग ,नगर पालिक निगम व विभिन्न प्रकार की बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने अपने पंडाल लगाकर लोक अदालत में आने वाले लोगों की सुविधा रखी है जिसमें विशेष प्रकार की छूट का भी प्रावधान रखा गया है शाम 5:00 बजे तक लोक अदालत का रखी गई है जो भी पक्ष कार अपना हित चाहते हैं अपना निपटारा करा सकते हैं लोक अदालत में निपटने वाले प्रकरणों से दोनों पक्षकारों के मध्य पैसे का बचाव व अन्य खर्च बचते हैं ।

जिला न्यायालय छिंदवाडा मे लोक अदालत प्रारम्भ



Post a Comment

Previous Post Next Post