जिला कलेक्टर ने की जहीरउद्दीन पर जिलाबदर की कार्यवाही | Jila collector ne ki jahiruddin pr jilabadar ki karywahi

जिला कलेक्टर ने की जहीरउद्दीन पर जिलाबदर की कार्यवाही

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले में समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं शांतिपूर्ण वातावरण, कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने जिलाबदर के संबंध में कार्यवाही की हैं। अनावेदक जहीरउद्दीन पिता ईकरामउद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी आजाद नगर बुरहानपुर को 1 वर्ष की कालावधि के लिये म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला बुरहानपुर एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलो खण्डवा, खरगोन, हरदा, बडवानी जिलों की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post