जय गुरु देव केम्प में सत्संग, सेकड़ो भक्तो ने लिया लाभ | Jay guru dev camp main satsang

जय गुरु देव केम्प में सत्संग, सेकड़ो भक्तो ने लिया लाभ

जय गुरु देव केम्प में सत्संग, सेकड़ो भक्तो ने लिया लाभ

खलघाट (मुकेश जाधव) - पुराने एबी रोड के समीप स्थित राधा कृष्ण मैरिज गार्डन परिसर में पिछले दो दिनों से परमश्रद्धेय जय गुरु देव का सत्संग कार्यक्रम चल रहा है। रोजाना जय गुरु देव के शिष्य परम् संत बाबा उमाकांत जी महाराज के मुखारबिंद द्वारा एक से एक मधुर वाणी के रूप में सत्संग के रूप में परिसर में बैठे सेकड़ो श्रद्धालुओं सत्संग का लाभ ले रहे है। इस सत्संग में रतलाम ओम्कारेश्वर  उज्जैन गुजरात महाराष्ट्र धार मनावर खरगोन महेश्वर मण्डलेश्वर व धरमपुरी आदि जगहों से सेकड़ो श्रद्धालु स्वयं अपने सेकड़ो वाहनों से बाबा के सत्संग सुनने हेतु पहुँच रहे है। इसके पूर्व धार जिला संगत द्वारा भंडारा की व्यवस्था थी ग्राम पंचायत खलघाट द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था थी आदि व्यवस्थाओ को देखते हुए श्रद्धालु व्यवस्थित पांडाल में बैठे कर सत्संग का लाभ लेते देखे गए। यह जत्था उज्जैन से होते हुए  ओम्कारेश्वर पहुँचा। उसके पश्चात खलघाट में बाबा का सत्संग हुआ आगे यह काफिला रतलाम की ओर निकला। यह जानकारी सेवादार हुकम सिंग श्रीवास्तव द्वारा दी गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post