कोरोना गाइडलाइन का उड़ रहा मखोल एक जगह दो तीन शादी पार्टी का आयोजन | Corona guide line ka ud rha makhol ek jagah do teen shadi party

कोरोना गाइडलाइन का उड़ रहा मखोल एक जगह दो तीन शादी पार्टी का आयोजन 

कोविड-19 की दूसरी लहर के खतरे के बीच संक्रमण से बचाव में लापरवाही

सुरक्षा उपाय के प्रशासन के नियम भी निर्देशों तक सीमित 

नियमों की आड़ लेकर कर रहे गड़बड़ी, इसलिए बढ़ रही लापरवाही

कोरोना गाइडलाइन का उड़ रहा मखोल एक जगह दो तीन शादी पार्टी का आयोजन

जबलपुर (संतोष जैन) -  शहर में कोरोना की दूसरी लहर के कहर से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने में हो रही लापरवाही लोगों की सेहत पर भारी पड़ सकती है सबसे ज्यादा खतरा शादी पार्टी में होटल और लान संचालकों की मनमानी से पैदा हो गया है जहां एक ही समय पर दो से तीन शादी पार्टी की जा रही है प्रशासन की निगरानी नहीं होने से कार्यक्रमों में लोग नाक के नीचे मास्क लगाकर घूम रहे हैं अपेक्षाकृत छोटी जगह पर ज्यादा लोगों के एकत्रीकरण से सोशल डिस्टेंसिंग टूट रही है कार्यक्रमों के लिए पूर्व अनुमति लेने का नियम शिथिल किए जाने से संचालकों से लेकर आयोजकों को छूट मिल गई है सुरक्षा संबंधी नियमों की टूटती चैन से संक्रमण की चैन बनने का खतरा बन गया है शादी के पिछले सीजन में लॉकडाउन के कारण अधिकतर शादियां टल गई थी वर्तमान में पिछली रुकी हुई शादियों के साथ अन्य व्यवहारिक वैवाहिक  कार्यक्रम भी हो रहे हैं इससे लान और होटल की मांग बढ़ गई है होटल संचालक बडा लान झेत्र होने की जानकारी देकर एक ही दिन में दो से चार आयोजन कर रहे है


 इसलिए बढ़ रही लापरवाही


 शादी विवाह सहित भीड़ वाले कार्यक्रमों के आयोजन से पहले संबंधित थाने और एसडीएम से अनुमति लेने का प्रावधान था नए आदेश में आयोजकों को संबंधित थाने या एसडीएम को कार्यक्रम की  सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं इसके बावजूद कई लोग सूचना दिए बिना पार्टियों में भीड़ जुटा रहे हैं आयोजन कर्ता को शादी पार्टी के 48 घंटे के भीतर आयोजन में नियमों की पालना संबंधित प्रमाण के लिए कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की डिजिटल कॉपी प्रशासन या पुलिस को मुहैया कराना है लेकिन ज्यादातर होटल संचालक कैटस संचालक और आयोजक वीडियो रिकॉर्डिंग जमा नहीं कर रहे है इसकी जांच नहीं होने और आयोजनों में गाइडलाइन की पालना का परीक्षण नहीं होने से लापरवाही बढ़ रही है

Post a Comment

0 Comments