आईएएस अधिकारी विवेक कुमार आदेश अनुसार बेरोजगार को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला संपन्न
विकासखंड के ग्राम पंचायत नरवाली चामझर क्षेत्र के 176 युवकों को कंपनियों ने दिया रोजगार
बाग (यश राठौड़) - अनुविभागिय अधिकारी महोदय राजस्व कुक्षी के आदेशानुसार ग्राम पंचायत नरवाली में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।मेले के प्रारंभ में समस्त युवक-युवतियो का पंजीयन किया गया। उन्हे आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी गई।
मेले में उपस्थित जिला रोजगार अधिकारी श्री मति प्रीती बाला सस्ते , तहसीलदार सुनील डावर ,नायब तहसीलदार अनामिका आर्य , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व्ही एस मंडलोई ने समस्त बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के बारे में समझाया । बच्चों ने भी अपने विचार अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए।रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर्स, यशस्वी एकेडमी फार टेलेंट मेनेजमेंट,संजीरा रिक्रूटमेंट,द इन्स्टीट्यूट आफ सिविल इंजीनियरिंग सोसाइटी,प्रतिभा सिंटेक्स,महिमा फाईबर्स,लोकेटर सेक्यूरिटी द्वारा कुल पंजीकृत 287 युवक-युवतियों में से176 का चयन रोजगार हेतु किया गया ।
रोजगार मेला प्रभारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुक्षी के निर्देशन में चामझर नरवाली पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया था ।साथ ही एक डोर टू डोर सर्वे कर 18 से 35 वर्ष के युवाओं का चिन्हांकन भी किया गया था । परिणाम स्वरूप देखा गया कि इस क्षेत्र के लगभग 500युवा जो कि रोजगार के अभाव में जीवन जी रहे हैं उन्हें रोजगार मिले इसी उद्देश्य से विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जो कि सफल हुआ । जिला आजिविका मिशन से आई अपर्णा पांडे एवं सहायक संचालक उद्योग विभाग नवीन शुक्ला ने स्वरोजगार संबंधी जानकारी प्रदान की । सीडीपीओ शारदा जोशी ने महिलाओं के रोजगार एवं आजिविका मिशन के सुरेश परमार द्वारा सिलाई प्रशिक्षण हेतु युवतियों को प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया । नरवाली जनशिक्षक , संकुल के समस्त शिक्षक प्राचार्य, सचिव , रोजगार सहायक , सचिव चामझर ,एवं महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा ।उक्त जानकारी प्रभारी बीआरसी राजेंद्र सिंह झाला एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी संतोष शर्मा ने प्रदान की।