गौवंश की तस्करी करते पूल के निचे गिरा पिकप वाहन | Govansh ki yaskari karte pool ke niche gira pickup vahan

गौवंश की तस्करी करते पूल के निचे गिरा पिकप वाहन

नदी के किनारे गढ्ढे कर गौवंश को दफ़नाया

गौवंश की तस्करी करते पूल के निचे गिरा पिकप वाहन

पांढुरना (गौरव कोल्हे) - अंबाडा रोड पर ग्राम उमरी मे रात का सहारा लेकर जा रहा था गौ तस्करी का पिकप वाहन जो की बीच रास्ते मे नियत्रंण के बाहर हो गया जिससे मवेशियो से भरा पिकप वाहन MH15TA 7286 पुल से नीचे नदी मे जा गिरा, पता चला है की मवेशियो के चारो पैरो को बांध कर ले जा रहा था । जिससे की नदी में गिरे मवेशिया रात भर नदी के बाहर नही आ सकी और वही अपनी सांसो को त्याग दिया, बताया जा रहा है की 7 -9 मवेशिया नदी मे मृत अवस्था मे मिली । और वाहन चालक किसी तरह से फरार हो गया । वही दुसरे दिन सुबह ग्रामिणो द्वारा बताये जाने पर मदद के लिए एक टिम ग्राम उमरी मे भेजी गई जिससे की काफी मशक्तत के बाद दोपहर मे क्रेन और जेसीपी की सहायता से मवेशियो को बाहर निकाला गया | और वही नदी के किनारे गढ्ढे कर गौ वंश को दफ्नाया गया | आखिर कब तक बैलो तथा गायो को ऐसा दर्द सहना पड़ेगा | एक माह के भीतर यह तीसरा गौ तस्करी का मामला सामने आया है | शासन को इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है|

गौवंश की तस्करी करते पूल के निचे गिरा पिकप वाहन


Post a Comment

Previous Post Next Post