खरीदी केंद्रों में बिचौलियों का धान तो होगी FIR, नूनसर केंद्र प्रभारी को नोटिस | Kharidi kendro main bicholiyo ka dhan to hogi FIR

खरीदी केंद्रों में बिचौलियों का धान तो होगी FIR, नूनसर केंद्र प्रभारी को नोटिस

धान उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया निरीक्षण 

पनागर में 12 सौ बोरी धान जबत

खरीदी केंद्रों में बिचौलियों का धान तो होगी FIR, नूनसर केंद्र प्रभारी को नोटिस

जबलपुर (संतोष जैन) - धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि किसानों द्वारा लाए गए धान की तुलाई के तत्काल बाद उसका परिवहन और भंडारण होना चाहिए तुलाई के बाद धान खुले में नहीं दिखना चाहिए उन्होंने वारदानो की उपलब्धता की जानकारी भी खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मिलस की ओर से भेजे गए खराब बार दानों का पंचनामा बनाने के निर्देश भी दिए इसी प्रकार हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में अमानक धान की खरीदी नहीं की जाए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने  गुरुवार को पाटन तहसील के नुनसर आरछा और सहसन स्थित धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि सर्वेयर एवं खरीदी केंद्र प्रभारियों को खरीदी केंद्रों पर आने वाली नोन एसक्यू धान की सूचना तत्काल एसडीएम को देनी होगी ताकि ऐसा धान कहां से लाया गया है उसका पता लगाया जा सके और यदि धान किसी व्यापारी या बिचोलिए का है तो उन पर एफ आई आर दर्ज कराई जा सके

खरीदी केंद्रों में बिचौलियों का धान तो होगी FIR, नूनसर केंद्र प्रभारी को नोटिस

 बोरों में नहीं मिला कोड नंबर


 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने खरीदी केंद्र पर खरीदी के बाद धान के बैग में किसानों का नाम और कोड नंबर अंकित नहीं किए जाने पर  खरीदी केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र खरीदी की जिम्मेदारी संभाल रहे महिला स्व सहायता समूह जगत माता ग्राम समिति की सदस्यों की हौसला अफजाई भी की


 पनागर में 12 सौ बोरी धान जप्त


 अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर ओम नमः शिवाय अर्जरिया ने गुरुवार को तहसीलदार एवं सहकारिता निरीक्षक के साथ छापामार कार्रवाई कर पनागर थाना अंतर्गत फूटा ताल समिति में सोनिया पैलेस में रखी 12 सौ बोरी धान जबत कि करीब ₹500000 मूल्य की जप्त किए गए इस धान के बोरी में खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश तथा बिहार लिखा है पड़ोसियों ने बताया कि धान किसका है उन्हें पता नहीं है धान जप्त कर मौके से उठाकर पनागर मंडी की सुपुर्दगी में सुरक्षित रखा गया है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News