25 हजार लोगों को मोबाइल से मिला संकेत आसपास है कोरोना पाजिटिव | 25 hazar logo ko mobile se mila sanket

25 हजार लोगों को मोबाइल से मिला संकेत आसपास है कोरोना पाजिटिव

आरोग्य सेतु एप ने किया अलर्ट अब तक करीब 500000 लोगों ने किया डाउनलोड

25 हजार लोगों को मोबाइल से मिला  संकेत आसपास है कोरोना पाजिटिव

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के अलावा आरोग्य सेतु एप भी मददगार बन रहा है यही कारण है कि जिले में करीब 500000 लोगों ने इस ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में अपलोड किया है अब तक युटुब के जरिए कांटेक्ट रेसिंग में करीब 24700 लोगों को यह संकेत मिला है कि उनके आसपास और कुछ मीटर की दूरी पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति है इसलिए सतर्क हो जाएं इस संकेत की वजह से लोगों ने अपने को सुरक्षित किया आरोग्य सेतु कोरोनावायरस इन ऐप है जब तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा था तो काफी संख्या में लोगों ने इसे अपने मोबाइल फोन पर अपलोड किया अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है जिले में रोजाना 50 से लेकर 80 तक नए कोना मरीज मिल रहे हैं इस खतरे से बचाव के लिए यह ऐप काफी मददगार भी साबित हुआ है वही जिनके पास फीचर फोन है उन्होंने  1921 नंबर पर कॉल कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भेजी।

Post a Comment

Previous Post Next Post