25 हजार लोगों को मोबाइल से मिला संकेत आसपास है कोरोना पाजिटिव
आरोग्य सेतु एप ने किया अलर्ट अब तक करीब 500000 लोगों ने किया डाउनलोड
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के अलावा आरोग्य सेतु एप भी मददगार बन रहा है यही कारण है कि जिले में करीब 500000 लोगों ने इस ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में अपलोड किया है अब तक युटुब के जरिए कांटेक्ट रेसिंग में करीब 24700 लोगों को यह संकेत मिला है कि उनके आसपास और कुछ मीटर की दूरी पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति है इसलिए सतर्क हो जाएं इस संकेत की वजह से लोगों ने अपने को सुरक्षित किया आरोग्य सेतु कोरोनावायरस इन ऐप है जब तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा था तो काफी संख्या में लोगों ने इसे अपने मोबाइल फोन पर अपलोड किया अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है जिले में रोजाना 50 से लेकर 80 तक नए कोना मरीज मिल रहे हैं इस खतरे से बचाव के लिए यह ऐप काफी मददगार भी साबित हुआ है वही जिनके पास फीचर फोन है उन्होंने 1921 नंबर पर कॉल कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भेजी।