एसएमएस मिला फिर भी खरीदी केंद्र तक पहुंचे कम किसान, अभी तक धान की 50 फ़ीसदी खरीदी | Sms mila fir bhi kharidi kendr tak pahuche kam kisan

एसएमएस मिला फिर भी खरीदी केंद्र तक पहुंचे कम किसान, अभी तक धान की 50 फ़ीसदी खरीदी

एसएमएस मिला फिर भी खरीदी केंद्र तक पहुंचे कम किसान, अभी तक धान की 50 फ़ीसदी खरीदी

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में धान की खरीदी का आंकड़ा 50 फ़ीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया है चार लाख मैट्रिक टन के अनुमानित लक्ष्य की तुलना में अब तक एक लाख 64 हजार मैट्रिक टन की खरीदी हो सकती है भले सभी किसानों को एस एम एस भेज दिए गए हो लेकिन धान आने की गति धीमी है बुधवार तक करीब 17250 किसानों ने धान का विक्रय किया है जबकि रजिस्टर्ड किसानों की संख्या लगभग 42000 है इस साल धान की पैदावार बेहतर होने के कारण समर्थन मूल्य पर इसकी खरीदी का लक्ष्य 4लाख टन रखा गया है खरीदी केंद्र सूने पड़े रहते हैं किसानों की उपज अभी उनके खेत खलिहान में रखी है कुछ जगह पर उसकी कटाई भी हो रही है जिले में 15 जनवरी तक की खरीदी की जाएगी उस लिहाज से किसानों के पास समय कम है आखरी समय में खरीदी केंद्रों में भीड़ बढ़ने से परेशानी बढ़ सकती है



 धान की खरीदी में तेजी आएगी हाल ही में मौसम में बदलाव हुआ है ठंड अधिक पड़ रही है इसका असर भी खरीदी पर हो रहा है आगामी कुछ दिनों में इसमें तेजी आएगी किसानों से भी संपर्क किया जा रहा है 


सुधीर दुबे प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी जबलपुर

Post a Comment

0 Comments