दवाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, वेध ड्रग लायसेंस, भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों का क्रय-विक्रय, निर्देश अनुसार जांच की गई | Davai dukano ka akasmik nirikshan vaidh drug lisence

दवाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, वेध ड्रग लायसेंस, भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों का क्रय-विक्रय, निर्देश अनुसार जांच की गई

दवाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, वेध ड्रग लायसेंस, भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों का क्रय-विक्रय, निर्देश अनुसार जांच की गई

झाबुआ (संदीपबरबेटा):- कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार पिटोल स्थित दवा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर श्री कमल अहिरवार द्वारा मेसर्स महाकाल मेडिकल स्टोर, कुंदनपुर चौराह पिटोल, मेसर्स ध्रुव मेडिकल स्टोर, मालटोडी मोहल्ला पिटोल, शिवानी मेडिकोज सदर बाजार पिटोल, दिव्यांका मेडिकल स्टोर, संजीवनी मेडिकल स्टोर, मॉ सरस्वती मेडिकल स्टोर, फकरी मेडिकल स्टोर, मां शक्ति मेडिकल स्टोर का किया गया। निरीक्षण में दवाईयों के क्रय-विक्रय के लिए वेध ड्रग लायसेंस, लायसेंस का उचित स्थान पर प्रदर्शन, अवशन तिथि दवाईयों का विक्रय न किया जाये, यदि अवशन तिथि की दवाईयॉं हैं तो उन्हें नॉट फॉर सेल का लेबल सहीत अलग बॉक्स, स्थान पर संधारण, ऑक्सीटोसीन इन्जेक्शन, कोडिन युक्त दवाईयों का दुप्रयोग, पशुओं के उपयोग में आने वाली दवाईयों का अलग से संधारण, भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों का क्रय-विक्रय न हो, की जांच परीक्षण किये गए। दवाईयों के नियमानुसार दस्तावेजों का संधारण, आपदाकाल में जरूरी दवाईयों की कालाबाजारी न हो की जांच कर तथा संस्थानों को दवाईयों के दस्तावेज प्रस्तुत करने के उचित निर्देश दिए गए। पाई गई अनियमितताओं के लिए फर्मों पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post