क्रिसमस एवं नए वर्ष पर फटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग | Christmas evam naye varsh pr fatake pr purn pratibandh ki mang

क्रिसमस एवं नए वर्ष पर फटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग

क्रिसमस एवं नए वर्ष पर फटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग

अमरवाड़ा (अमर गिरी) - सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र  संघ के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर क्रिसमस एवं नए वर्ष पर फटाखे पर प्रतिबंध की मांग की। ज्ञापन में बताया कि अभी कोरोना काल है,जिससे पूरा विश्व पीड़ित है। जिसमें करोड़ों लोग ठीक हो चुकें हैं तथा करोडों लोग संघर्षरत हैं औऱ लाखों लोग काल का ग्रास बन गये । फटाखे औऱ आतिशबाजी प्रदूषण बढ़ातें हैं । जिनसे इन मरीजों को जान का खतरा है । हमारे देश के बुद्धजीवी वर्ग तथा न्यायपालिका से आप को सीख लेनी चाहिए । दीपावली पर्व पर फटाखे प्रदूषण फैलातें हैं, होली पर्व पानी की बर्बादी का पर्व है और नवरात्रि ध्वनिप्रदूषण। हिंदुओ के प्रत्येक पर्व पर इनको समस्या रहती है। वहीं अन्य धर्म के लोग कितने ही मूक पशुओं की बलि देकर त्यौहार मनाए या क्रिसमस पर कितने ही फटाखे,आतिशबाजी और मदिरापान करें यह सब ठीक है। देश मे मुस्लिमों को कुरान के हिसाब से तथा ईसाई समुदाय को बाइबल के हिसाब से जीवन जीने की छूट है।सारे नियम कायदे हिन्दू धर्म के लोगों को प्रताड़ित करने के लिए ही होतें हैं । आपके संगठन के अंतर्गत लगभग 192 देश आतें हैं। क्रिसमस एवं नए वर्ष की शुरुआत फटाखे एवं आतिशबाजी से होती है ,जो कि प्रदूषण बढ़ातें हैं। यह समस्त मानव जाति के लिए खतरा है । इसे  वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाये । हमारे देश में " तुलसी " नामक एक पौधा है जिसका  धार्मिक , आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व है।  यह पौधा 24 घण्टे आक्सीजन दे कर प्रदूषण को नियंत्रित करता है । इसके सेवन से भारतीय स्वस्थ औऱ दीर्घायु होतें हैं । विश्व के हर घर में तुलसी का पौधा हो ; जो समस्त मानव जाति के लिए हितकारी है। कार्यक्रम में म.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोपली ने भी शिरकत की। ज्ञापन देते समय शिक्षाविद विशाल चउत्रे , आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंशी , कुंबी समाज के जागरूक नेता अंकित ठाकरे , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले ,आईटी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , युवा सेवा संघ के सोमनाथ पवार , नितिन दोईफोडे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post