छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर बाईपास बना मौत का बायपास
आये दिन हो रहे हादसे में कुछ घर के बुझ जाते दिए
आखिर कब जागेगा प्रशासन
हर्रई दूल्हा देव घाटी हड़ाई के पास पिलाई से भरा ट्रक खाई में गिरा
छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - जिले के नरसिंहपुर रोड एनएच 547 हर्रई के पास ग्राम हड़ाई में पिलाई से भरा हुआ ट्रक खाई में जा गिरा जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक केंद्र हर्रई ले जाया गया।जहां पर उनका उपचार जारी है। घटना रात्रि करीबन 3:00 बजे की बताई जा रही है छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था ट्रक।
Tags
chhindwada