छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर बाईपास बना मौत का बायपास | Chhindwara se narsinghpur bypas bana mout ka baypas

छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर बाईपास बना मौत का बायपास

आये दिन हो रहे हादसे में कुछ घर के बुझ जाते दिए

आखिर कब जागेगा प्रशासन

हर्रई दूल्हा देव घाटी  हड़ाई के पास पिलाई से भरा ट्रक खाई में गिरा

छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर बाईपास बना मौत का बायपास

छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - जिले के नरसिंहपुर रोड एनएच 547 हर्रई के पास ग्राम हड़ाई में पिलाई से भरा हुआ ट्रक खाई में जा गिरा जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक केंद्र हर्रई ले जाया गया।जहां पर उनका उपचार जारी है। घटना रात्रि करीबन 3:00 बजे की बताई जा रही है छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था ट्रक।



Post a Comment

Previous Post Next Post