पुलिस गश्त के बावजूद बढ़ रहा चोरियों का ग्राफ खानापूर्ति तक सिमटी मुसाफिरों की जांच | Polive gasht ke bavjud bad rha choriyo ka graf

पुलिस गश्त के बावजूद बढ़ रहा चोरियों का ग्राफ खानापूर्ति तक सिमटी मुसाफिरों की जांच

थाना क्षेत्रों में बड़े मामले रांझी संजीवनी नगर अधारताल बरेला विजयनगर

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में बीते कुछ दिनों से चोरी का ग्राफ अचानक बढ़ गया है पुलिस गश्त के बावजूद चोर बेखौफ चोरियों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाती


 खानापूर्ति के लिए मुसाफिर रजिस्टर


 आला अधिकारियों ने प्रत्येक थाने को रात में मुसाफिरों की जांच करने के आदेश दिए हैं आदेश का पालन तो होता है लेकिन मैं खानापूर्ति तक सीमित रहता है शहर की सड़कों चौराहों और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी देर रात गुजरने वालों के नाम पत्र लिखकर जाने देते हैं 


वाहनों की तलाशी लेने की जहमत नहीं उठाते



 पुलिस गश्त के लिए प्रत्येक थाने में पेट्रोलिंग चीता और मोबाइल समेत आदि मौजूद रहती है थाना प्रभारी भी रात में गश्त करते हैं शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस गश्त करती है और  चोर चोरी कर गलियों से चंपत हो जाते हैं 


सुने थे अधिकतर घर


 पिछले कुछ दिनों में चोरी हुई उनमें से अधिकतर सुने थे इससे यह स्पष्ट है कि आरोपी रेकी करने के बजाय उन घरों को निशाना बना रहे हैं जिनमें ताला लगा होता है  थाना क्षेत्रों में से कई जगह लोगों की गाड़ियां हुई  चोरी पुलिस के हाथ अभी खाली लोग हो रहे परेशान

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News