गुलाबरा क्षेत्र में घायल अवस्था में घूमता आवारा बैल
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - छिंदवाड़ा जिले की घनी आबादी गुलाबरा क्षेत्र में कई दिनों से एक आवारा बैल घायल अवस्था में घूम रहा है पर उस पर कोई समाजसेवी या नगर निगम की नजर अभी तक नहीं पड़ी है बेल के पैर पर गहरी चोट नजर आ रही है जिससे पशु को चलने फिरने में काफी परेशानी देखी जा रही है जिसमें मक्खियों के द्वारा घाव बढ़ता जा रहा है इस घाव पर कीड़े भी लग चुके आवारा बेल दर्द के मारे कहार रहा है पर कोई भी उस आवारा पशुओं को ध्यान नहीं दे पा रहा एक और सरकार गौशाला बनाकर आवारा पशुओं की देखभाल कर रही है उस शहर के बीचो बीच इस घायल आवारा पशु को कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।
Tags
chhindwada