बस स्टैंड पर सुलभ कांप्लेक्स नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी
लाबरिया (दिनेश राठौर) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ अभियान को जोरो शोरो से चला रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो ग्राम पंचायत लाबरिया के बस स्टैंड पर एक सुलभ कांप्लेक्स नहीं है जिस जमीन पर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा भूमि पूजन किया गया वह अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया लाबरिया बस स्टैंड पर रोज 25 गाड़ियां रूकती है बाहर से आई हुई सवारी शोच करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है लाबरिया की जनता द्वारा जहां विधायक द्वारा भूमि पूजन किया गया उक्त भूमि के शिकायतें उच्च अधिकारी तक भी की गई अधिकारियों की लापरवाही से आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Tags
dhar-nimad