पश्चिमी हवाओं का कहर 9 डिग्री तक गिरा तापमान धार उज्जैन में सीवियर कोल्ड डे
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिखने लगा प्रदेश में
भोपाल (संतोष जैन) - पश्चिमी मध्य प्रदेश में सोमवार को कड़ाके की सर्दी पड़ी सुबह तक मौसम सामान्य रहा लेकिन दोपहर में उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से शाम तक कई शहरों के तापमान 4 से 9 डिग्री तक गिर गए बता दें कि सोमवार सुबह प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 9 से 10 डिग्री के आसपास था लेकिन दोपहर बाद इसमें और गिरावट दर्ज की गई शीतलहर के आसार मौसम विज्ञानिक पीके साह ने बताया कि लगातार पश्चिमी बिझोप आने के चलते हिमालय में अच्छी बर्फबारी हुई है इसका असर प्रदेश में दिखने लगा है उनके अनुसार 30 दिसंबर को कई शहरों में शीतलहर और शीतल दिन की स्थिति बन सकती है भोपाल में सोमवार को हवाओं का रुख ऐसा बदला की धूप चुभने के बाद भी तापमान चढ नहीं सका