भाजपा मण्डल अंजड़ का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
अंजड़ (शकील मंसूरी) - भाजपा मण्डल अंजड़ का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज अनपुरणा भवन में आयोजित किया गया सत्र का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के जिला प्रभारी सन्तोष जी मुलेवा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विठल मामा पाटीदार मण्डल अध्य्क्ष नरेन्द्र पाटीदार , बहन अंजना पटेल गोविंद आवल्या के द्वारा दिप प्रज्वलन कर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अथिति परिचय विठल मामा पाटीदार ने दिया पश्चात उद्घाटन सत्र के प्रमुख वक्ता आईटी सेल के जिला प्रवक्ता सन्तोष जी मुलेवा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि आज के दौर में हमे किसप्रकार सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए एव फेक न्यूज को कैसे पकड़ा जाय गलत ओर भ्रामक प्रचार करने वाले को कैसे जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाय आज देश मे टुकड़े टुकड़े गैंग ओर गुपकार गैंग जो मोदी जी के मिशन को गलत तरीके से सोशल मीडिया में प्रचारित कर रहे है उन से निपटने के लिए कानून क्या है कैसे इसका उपयोग किया जाय राष्ट्र भक्ति राष्ट्र प्रेम की चिंता केवल भाजपा को हे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम ग्राम का उपयोग कैसे किया जाय जिससे हमारी भाजपा की विचारधारा को मजबूती मिले कार्यक्रम का संचालन अरुण परमार ने किया।

