बारसिंह निनामा बने जमीन के मालिक, अब रहेंगे चैन से, कोई नहीं कर पाएगा परेशान | Bar singh ninama bane zameen ke malik

बारसिंह निनामा बने जमीन के मालिक, अब रहेंगे चैन से, कोई नहीं कर पाएगा परेशान

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  सैलाना विकासखंड के ग्राम वाली के निवासी श्री बारसिंह निनामा के हाथों में जैसे ही वन अधिकार पत्र आया, वैसे ही श्री बारसिंह की आंखें नम हो गई। खुशी के इन आंसुओं को पोछते हुए कहने लगे कि, अब जमीन से बेदखल की तलवार हटते ही वे अपनी इस भूमि पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चैन से रहकर अपनी उन्नति कर पाएंगे।

        ग्राम वाली के 0.553 हेक्टेयर वन भूमि पर वर्षों से खेती करने वाले श्री बारसिंह बताते हैं कि वन भूमि होने के कारण हमेशा भय बना रहता था कि ना जाने कब वनरक्षक आकर बेदखल कर देंगे । जिसके कारण में चाहकर भी अपनी भूमि पर उन्नत खेती करने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे । किंतु अब सरकार ने पट्टा देकर जो राह दिखाई है, उस राह पर चलते हुए वे शीघ्र उन्नत किसान बनकर अपना और अपने परिवार का विकास कर पाएंगे।

         ज्ञातव्य है कि श्री बारसिंह को उनके कब्जे की इस वन भूमि का पट्टा देने के साथ-साथ अन्य आर्थिक सहायता सरकार ने उपलब्ध कराई है जिसके कारण श्री बारसिंह को पूर्ण विश्वास हो चला है कि वे अब अपने परिवार के विकास का नया ताना-बाना सरलता से बुन पाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News