सट्टा लिखते सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ा, 9 हजार 250 रूपये जप्त | Satta likhte satoriye ko range hath pakda

सट्टा लिखते सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ा, 9 हजार 250 रूपये जप्त

सट्टा लिखते सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ा, 9 हजार 250 रूपये जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल पुलिस की टीम को 1 सटोरियों को गिरफ्तार कर 9 हजार 250 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।  

                    थाना प्रभारी हनुमानताल  श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनाॅक 22-12-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हड्डी गोदाम टाल के पास एक 45-55 वर्षिय व्यक्ति जो सफेद रंग की शर्ट एवं मटमैले रंग का पैंट पहने  है, खडे होकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी,  मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अलीम कसेढी उर्फ अलीम मंसूरी उम्र 50 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम बताया, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर सट्टा पट्टी एवं नगदी 9 हजार 250 रूपये रखे मिला जिसे जप्त करते हुये धारा 4 क सट्टा एक्ट की कार्यवाही  की गयी। 

 *उल्लेखनीय भूमिका-* सट्टा लिखते रंगे हाथ आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना हनुमानताल के प्रधान आरक्षक सुभाष चंद्र बागरी क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post