नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला सह प्रशिक्षण 6 जनवरी को | Nashamukti bharat abhiyan ke antargat karyashala sah parshikshan 6 january ko

नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला सह प्रशिक्षण 6 जनवरी को

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - नशा मुक्त भारत अभियान रतलाम जिले में भी आरंभ हो चुका है। इसके तहत जिला स्तरीय चिन्हांकित डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रत्येक तहसील पर मैदानी स्तर के कार्य करने हेतु वॉलिंटियर्स का प्रथम प्रशिक्षण 6 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिया जाएगा।

संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी रहेंगे जो उनकी तहसील के एनआईसी कक्ष में विभिन्न विभागों से 50 वालंटियर की उपस्थिति हेतु निर्देश जारी करके प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। भाग लेने वाले विभिन्न विभाग संस्थाओं के बारे में उसकी सूची 4 जनवरी तक उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को प्रेषित कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post