संजय बरानीया बने अध्यक्ष विशाल कांठेड़ सचिव मनोनीत | Sanjay baraniya bane adhyaksh vishal kanthed sachiv manonit

संजय बरानीया बने अध्यक्ष विशाल कांठेड़ सचिव मनोनीत 

संजय बरानीया बने अध्यक्ष विशाल कांठेड़ सचिव मनोनीत

रतलाम/जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - रविवार को जावरा फोटोग्राफर एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न एसोसिएशन के चुनाव के पूर्व सभी सदस्यों की मीटिंग हुई मीटिंग में पूरे साल का आये व्यय प्रस्तुत किया गया एवं पूर्व अध्यक्ष मुस्तफ़ा विलायती द्वारा अपने पूरे कार्यकाल का ब्यौरा दिया गया। चुनाव अधिकारी दिनेश जायसवाल रहे, चार पदाधिकारियों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने फॉर्म भरे जिस पर सभी सदस्यों ने अपने अपने मत का उपयोग कर संजय बरानीय को अध्यक्ष चुना। अध्यक्ष बनने के बाद नई कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें संरक्षक श्री राजकुमार हरण परामर्शदाता अजगर खान एवं मुस्तफा विलायती को नियुक्त किया गया, उपाध्यक्ष अनवर खान, सचिव विशाल कांठेड़, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य योग के रूप में राजेश राठौर, रवि चौहान, सुनील औरा, राजेश भावसार, महेश शर्मा, को नियुक्त किया गया। इस मौके एसोसिएशन के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post