कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा निगरानी, फिर 28 दिन बाद दूसरी डोज़
जिले में पहले चरण में टीकाकरण के लिए 21468 व्यक्तियों का पंजीयन
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोनावायरस से बचाने के लिए सबसे पहले हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को कोविड-19 की डोज दी जाएगी टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को अस्पताल में आधा घंटे तक निगरानी में रहना होगा इसके लिए टीकाकरण स्थल पर आब जैवेसन रूम निर्धारित किए जाएंगे यहां विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे जो किसी प्रकार के साइड इफेक्ट पर तुरंत उचित इलाज सुनिश्चित करेंगे यह जानकारी बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्रवेक्षको ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में स्वास्थ्य अधिकारियों को दी विशेषज्ञों ने कोविड-19 सहित इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी टीके के सुरक्षित परिवहन रखने के तरीकों को लेकर दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कि कोविड- वैक्सीन की पहली डोज लगने के 28 दिन बाद संबंधित व्यक्ति को दूसरी डोज दी जाएगी तब टीकाकरण पूरा होगा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि जिले में पहले चरण में टीकाकरण के लिए अभी तक 21468 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया है यह सभी हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर है कार्यशाला में w.h.o. के स्टेट ऑफिसर डॉ अभिषेक जैन जलज खरें संयुक्त संचालक डॉ वाय एस ठाकुर संभागीय समन्वयक डॉ एसके उपाध्याय उपस्थित थे
एस एम एस से देंगे जानकारी
पंजीकृत व्यक्ति को टीका लगाने की तिथि और केंद्र की जानकारी उसके मोबाइल पर एस एम एस से मिलेगी
0 Comments