प्रदेश की 50 सिंचाई परियोजनाओं के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं राज्यमंत्री कावरे भी हुए शामिल
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज 14 दिसंबर को भोपाल के मिंटो हॉल से वर्चुअल माध्यम से जल संसाधन विभाग की प्रदेश की 50 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर कावरे भी उपस्थित थे। मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की 50 सिंचाई परियोजना का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होने से प्रदेश की कृषि सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी और इससे प्रदेश के किसानों को बड़ा लाभ होगा।