कोरोना ने नेहरू स्पोर्टिंग क्लब की 40 साल पुरानी परंपरा को ब्रेक लगा
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट प्रतिवर्ष दिसंबर के अंत और जनवरी के प्रथम सप्ताह में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्व. नारायणसिंह की स्मृति में अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष कलेक्टर दीपक आर्य और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक, महासचिव विजय वर्मा एवं क्लब की सहमति से इस वर्ष स्व. नारायणसिंह की स्मृति में अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराये जाने का निर्णय लिया गया है. जिसकी औपचारिक घोषणा 24 दिसंबर को नेहरू स्पोर्टिंग क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक ने की. इस दौरान महासचिव विजय वर्मा भी मौजूद थे.
नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक ने आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना का भय अब भी बना हुआ है, !!!!