4 टैक्टर में परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध रेत मय टैक्टर ट्राली के जप्त | 4 tractor main parivahan kr le jayi ja rhi awaidh ret may tractor trolly

4 टैक्टर में परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध रेत मय टैक्टर ट्राली के जप्त

4 टैक्टर चालक गिरफ्तार एवं टैक्टर मालिक पुत्र, पिता एवं चाचा की तलाश

4 टैक्टर में परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध रेत मय टैक्टर ट्राली के जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

                        आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के मार्ग निर्देशन में ग्वारीघाट पुलिस के द्वारा  4 टैक्टरों में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही रेत को जप्त करते हुये चारों टैक्टर चालकों को पकडा गया है, टैक्टर मालिक पुत्र पिता, एवं चाचा की तलाश।  

4 टैक्टर में परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध रेत मय टैक्टर ट्राली के जप्त

                             थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री विजय परस्ते ने बताया कि  में आज दिनांक 11-12-2020 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नम्बर के 4 टैेक्टर अवैध  रेत भरकर ललपुर तरफ से ग्वारीघाट तरफ आ रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर ग्वारीघाट मेन रोड पर दबिस दी जहां 4 टेक्टर बिना नम्बर की टैक्टर ट्राली में रेत लोड कर जाते दिखे जिन्हें रोककर चालक का नाम पता पूछने पर पहले टैक्टर स्वराज 735 एफइई टैक्टर के चालक ने अपना नाम शुभम बर्मन पिता मिठाईलाल बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ललपुर नई बस्ती ग्वारीघाट बताते हुये कोई रायल्टी नहीं होना बताया तथा उक्त रेत टैक्टर मालिक अर्पित यादव के द्वारा ललपुर घाट से भरवाना बताया, इंजन नम्बर एंव चेचिस नम्बर के आधार पर सर्च करने पर टैक्टर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 34 ए 7476 होना एवं अर्पित यादव पिता जगदीश यादव के नाम पर पंजीकृत होना पाया गया।

                           दूसरे  टैक्टर स्वराज 735 एफईई टैक्टर के चालक ने अपना नाम राजेन्द्र ठाकुर पिता झनकलाल ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी ललपुर नई बस्ती ग्वारीघाट बताते हुये कोई रायल्टी नहीं होना बताया इंजन नम्बर एंव चेचिस नम्बर के आधार पर सर्च करने पर टैक्टर का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एबी 4290 होना एवं अंशुल यादव यादव पिता जगदीश यादव निवासी ललपुर के नाम पर पंजीकृत होना पाया गया, पूछताछ पर चालक राजेन्द्र ठाकुर ने बताया अंशुल यादव, अर्पित यादव का छोटा भाई है जो बाहर नौकरी करता है टैक्टर की सम्पूर्ण देखरेख अर्पित यादव की करता है एवं चलवाता है।

                          तीसरे टैक्टर के चालक ने अपना नाम आशीष मल्लाह पिता नरेश मल्लाह उम्र 28 वर्ष निवासी दुर्गा नगर ग्वारीघाट बताते हुये कोई रायल्टी नहीं होना बताया इंजन नम्बर एंव चेचिस नम्बर के आधार पर सर्च करने पर टैक्टर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एबी 0571 एवं जगदीश यादव पिता भदईलाल यादव निवासी ललपुर के नाम पर पंजीकृत होना पाया गया, ।

                          चौथे टैक्टर के चालक ने अपना नाम सूरज ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी ललपुर थाना ग्वारीघाट बताते हुये रेत की राॅयल्टी एवं दस्तावेज के सम्बंध में पूछताछ करने पर नहीं होना बताया,  टेक्टर के चेचिस नम्बर से सर्च करने पर टैेक्टर का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 52 एए 2094 होना एवं टैक्टर मालिक का नाम रामसेवक यादव पिता भदईलाल यादव  निवासी ललपुर के नाम पर होना पाया गया,

                        टैेक्टर मालिकों द्वारा  अपने टैेक्टरों  मे अवैध रेत भरवाकर टैक्टर चालकों से परिवहन कराना पाया जाने पर चारों टैक्टर ट्रालियाॅ मय अवैध रेत के जप्त करते हुये टैेक्टर मालिकों, एवं टैेक्टर चालकों के विरूद्ध थाना ग्वारीघाट में प्रथक प्रथक धारा 379,414,109, 34 भादवि एवं 24(4) खनिज अधिनियम18(3) म.प्र. खनिज अधिनियम 52(2) म.प्र. गौण खनिज अधिनियम एवं 3/181 , 103(3), 177, 146/196, 77/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये चारों टैक्टर चालकों को गिरफ्तार करते हुये टैक्टर मालिक अर्पित यादव, जगदीश यादव एवं राम सेवक यादव की तलाश जारी है।

 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News