डोलामाईट की अवैध खदान में ब्लास्टिंग कराने से 1 घायल | Doplamite ki awaifh khadan main blasting karane se 1 ghayal

डोलामाईट की अवैध खदान में  ब्लास्टिंग कराने से 1 घायल

ब्लास्टिंग कराने वाला  महेश यादव गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर कंप्रेसर मशीन लगे हुए

दो ड्रिल मशीन एवं ड्रिल मशीन में फसाई जाने वाली लोहे की रॉड जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना तिलवारा में आज दिनांक 10-12-2020 की रात्रि लगभग 00-30 बजे अमरेश ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी झिरी परासिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका बड़ा भाई कमलेश ठाकुर लगभग 10-15 दिन पहले से महेश यादव की डोलामाईट खदान ऐठाखेड़ा पर काम कर रहा था दिनंाक 9-12-2020 की सुवह लगभग 8 बजे उसका भाई कमलेश काम पर निकल गया था लगभग  9-30 बजे उसे राकेश उर्फ टिन्कू झारिया ने फोन किया एवं बताया कि कमलेश को ब्लास्टिंग करते समय हाथ पैर, चेहरे में चोटें आयीं हैं तुम फैक्ट्री आ जाओ तो वह  महेश यादव के ऐठाखेड़ा वाली फैक्ट्री खदान पर गया जहाॅ देखा कि उसका भाई कमलेश घायल पड़ा था वहां पर शिवराम ठाकुर निवासी चरगवां, कुछ देर में उसके चाचा प्रकाश भी आ गये, उसने भाई कमलेश सेे उसने पूछा तो कमलेश ने बताया कि महेश यादव और महेश के आदमियों ने  अवैध खदान के पत्थरों में ट्रैक्टर में लगी कम्पे्रशर ड्रिल मशीन से गड्डा (छेद) करवाकर गड्डों में बारूद (डेटोनेटर) भरवाकर विस्फोट करवाया जिससे वह घायल हो गया है तब टिन्कू झारिया और उसके चाचा एम्बुलेंस से कमलेश को सर्वोदय अस्पताल जबलपुर ले गये जहा उसके भाई कमलेश का उपचार चल रहा है।

              उसके भाई कमलेश से महेश यादव और महेश यादव के साथियों ने डोलामाईट की अवैध खदान में जान बूझकर जान जोखिम में डलवाकर खदान मंे पत्थरों में टेªक्टर में लगी कम्प्रेशर ड्रिल मशीन से गड्डा करवाकर गड्डों में बारूद भरवाकर विस्फोट करवाया जिससे भाई कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। रिपोर्ट पर धारा  308, 34 भादवि एवं 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                     घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आराोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं  नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

              गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये महेश यादव उम्र 42 वर्ष निवासी घुंसौर को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की जा रही है।  प्रारंभिक पूछताछ पर डोलोमाइट की अवैध खदान में ब्लास्टिंग कराने वाले पकड़े गए आरोपी महेश यादव की निशानदेही पर दो ट्रैक्टर कंप्रेसर मशीन लगे हुए , दो ड्रिल मशीन एवं ड्रिल मशीन में फसाई जाने वाली लोहे की रॉड जप्त की गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News