थर्टी फर्स्ट को देखते हुए उज्जैन पुलिस की निगाहें कोने कोने पर | 31 ko dekhte hue ujjain police ki nigahe kone kone pr

थर्टी फर्स्ट को देखते हुए उज्जैन पुलिस की निगाहें कोने कोने पर

थर्टी फर्स्ट को देखते हुए उज्जैन पुलिस की निगाहें कोने कोने पर

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन 2020 समाप्त होने वाला है और 2021 प्रारंभ होने वाला है उसके पहले साल की अंतिम विदाई पर कई असामाजिक तत्व के लोग इसका गलत उपयोग कर कई घटनाओं को अंजाम दे देते हैं उसी को देखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है होटल गार्डन या सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी पुलिस रख रही है यदि किसी ने भी माहौल और शहर की फिजा खराब करने की चेष्टा की है तो उज्जैन पुलिस तुरंत ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई करने में जरा सी भी भूल नहीं करेगी।

विशेष तौर पर उज्जैन पुलिस की निगाह होटल गार्डन रेस्ट हाउस रेस्टोरेंट पर भी गिद्ध की तरह जमा रखी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post