26 नेत्र रोगियों को मिलेगा उजाला
दमुआ (रफीक आलम) - राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस सेवा समिति दमुआ व लायंस क्लब परासिया के तत्वधान में 1 दिसंबर 2020 मंगलवार को बस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 97 नेत्र रोगियों ने जांच करवाई जिस में चयनित 26 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए लायंस आई हॉस्पिटल परासिया ले जाया गया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सारांश जैन द्वारा कुशल ऑपरेशन कब लाभान्वित किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रविशंकर साहू, बृजलाल प्रजापति, मुईदुल हक अब्बासी, राकेश खातरकर ,लच्छू खातरकर ,पंजाब राव भम्मरकर, भीमराव गवडें ,शंकर पाल आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
0 Comments