सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती हेतु कैम्प आयोजित होंगे | Suraksha javan evam superviser bharti hetu camp ayojit honge

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती हेतु कैम्प आयोजित होंगे

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती हेतु कैम्प आयोजित होंगे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली एवं म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत रतलाम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड जवासा द्वारा 5 दिसम्बर को जनपद पंचायत बाजना, 7 दिसम्बर को जनपद पंचायत सैलाना, 8 दिसम्बर को जनपद पंचायत पिपलौदा, 9 दिसम्बर को जनपद पंचायत आलोट तथा 10 दिसम्बर को जनपद पंचायत जावरा में भर्ती कैम्प प्रातः 10.00 से सायं 4.00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

भर्ती हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी 10 वीं उत्तीर्ण, उम्र 21 से 36 वर्ष, उंचाई 168 से.मी., वनज 56 किलो हो वे निम्न स्थानों पर कक्षा 10 वीं की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साईज फोटो, रजिस्ट्रेशन शुल्क (चयनित उम्मीदवार) के लिए 350/- रुपए साथ लाएं। प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्षों तक की स्थायी नौकरी औद्योगिक क्षेत्र एवं बैंक, एटीएम, शापिंग माल आदि स्थानों पर रुपए 10 हजार से 13 हजार तक वेतन दिया जाएगा। साथ ही पी.एफ, पेंशन, बोनस, मेडिकल, लोन, आवास एवं मेस की सुविधा भी दी जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post