मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर - ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय वार्डवार 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक लगेंगे शिविर | Mukhyamntri ayushman shivir gram panchayat star evam nagriy nikay wardvar 21 december

मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर - ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय वार्डवार 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर - ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय वार्डवार 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक लगेंगे शिविर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, नवीन पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर संचालित किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में जिलेवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लाभ पहुंचे इसके लिए शिविर की अवधि में वृद्धि की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर यह शिविर 21 दिसम्बर, 2020 से 26 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगे। इस हेतु ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक कार्यालय ग्राम पंचायत में शिविर हेतु पर्याप्त व्यवस्थाए सुनिश्चित करेंगे। वहीं नगरीय निकायों में वार्डवार मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर 21 से दिसम्बर से 26 दिसम्बर, 2020 तक प्रातः10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने शिविर के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है वे शिविर में उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post