अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 10 पेटी में 113 बाॅटल अंग्रेजी शराब एवं इंडिगो कार जप्त | Awaidh sharab ki taskari main lipt 1 aropi giraftar

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 10 पेटी में 113 बाॅटल अंग्रेजी शराब एवं इंडिगो कार जप्त

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 10 पेटी में 113 बाॅटल अंग्रेजी शराब एवं इंडिगो कार जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 10 पेटी में 113 बाॅटल अंग्रेजी शराब एवं इंडिगो कार जप्त

                   आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह  बघेल एवं एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह   के मार्ग दर्शन में थाना शहपुरा की टीम को  एक आरोपी को इंडिंगो कार में 10 पेटी में 113 बाॅटल अंगे्रजी अवैध शराब ले जाते हुये रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                   थाना शहपुरा में आज दिनाॅक 23-12-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पिंटू उर्फ पंकज श्रीवास्तव अपनी कार में अधिक मात्रा मे अवैध शराब लोड कर गोटेगाॅव से शहपुरा की ओर आ रहा है, सूचना पर बिलपठार के पास रेल्वे फाटक मेन रोड में नाकाबंदी करते हुये गोटेगाॅव की तरफ से आ रही सफेद रंग की इंडिगो कार को रोका गया, कार रोककर कार चालक कार से उतरकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम पिंटू उर्फ पंकज श्रीवास्तव उम्र 36 वर्ष निवासी करमेता माढेाताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो कार के अंदर  5 पेटी मे 56 बाॅटल गोवा विस्की एवं 5 पेटी मे 57 बाॅटल गोवा रम अवैध रूप से रखे मिला,  10 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 63 हजार 280 रूपये की मय कार क्रमंाक एमपी 20 सीई 3364 के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक आरती मण्डलोई  आरक्षक रामप्रकाश , श्यामबाबू की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post