युवा शक्ति फाउंडेशन एनजीओ की पहल
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दीपावली के अवसर पर युवा शक्ति फाउंडेशन एनजीओ के पदाधिकारियों द्वारा एक अनोखी पहल की शुरूवात करते हुये कोरॉना महामारी के चलते पटाखे नहीं फोड़ने का निर्णय लिया साथ ही शहर के विभिन्न स्थान पंचमुखी हनुमान मंदिर में गरीब व विकलांगो को मिष्ठान वितरित की गई व जिला अस्पताल में त्योहार के चलते निरंतर सेवा में लगे 108 व वार्ड में सेवा दे रहे कर्मचारी के साथ महापर्व की खुशियाॅ बाॅटी और मिष्ठान व किट वितरण किया गया भेंट पाकर सभी के चेहरे खिल उठे, कार्यक्रम में पदाधिकारी विजय कुमार , शुभम सहारे जिला मीडिया प्रभारी युवा शक्ति फाउंडेशन अशोक यदुवंशी , पवन सातनकर, प्रमोद कुमार, पंकज पवार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada