व्यापारी संघ ने तीन दिन बाद फिर किया चक्काजाम | Vyapari sangh ne teen din baad fir kiya chakka jaam

व्यापारी संघ ने तीन दिन बाद फिर किया चक्काजाम

पुलिस ने हटाया साथ ही दी समझाइश

व्यापारी संघ ने तीन दिन बाद फिर किया चक्काजाम

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर से होकर जा रहे महु-नीमच स्टेट हाईवे की जर्जर स्थिति को लेकर तीसरे दिन भी क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा धरना दिया गया। पिछले 6 माह से इण्डोरामा के व्यापारी एवं क्षेत्र के विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों सहित टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी के प्रबंधन को कई बार ज्ञापन सौंपा चुके थे। फोरलेन के पेचवर्क का कार्य पीथमपुर से घाटाबिल्लौद तक किया जा रहा हैं, लेकिन इंडोरामा मुख्य चौराहे भेदभाव करते हुए  पेचवर्क का कार्य नहीं किया जा रहा। इण्डोरामा चौराहे पर दिनभर  धूल उड़ा करती है, यहां तक कि दुर्घटना भी होती रहती साथ ही जाम लगने से लोग परेशान रहते हैं। इस कारण व्यापार प्रभावित हो रहा साथ ही धुल उडने से लोग बीमार भी पड रहे हैं। 

व्यापारी संघ ने तीन दिन बाद फिर किया चक्काजाम

इसी को लेकर चार दिन पहले क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा रोड पर बैठकर चक्काजाम किया गया था व धरना दिया गया था, जिसके बाद टोलटैक्स प्रबंधक आश्वासन दिया था कि 2 दिन में मुख्य इण्डोरामा चौराहे पर भी पेचवर्क का कार्य करवाया जाएगा, लेकिन 3 दिन बाद बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो फिर रविवार को इण्डोरामा के व्यापारियों ने चक्काजाम किया। व्यापारियों का कहना था कि धूल उडने से व्यापार करना मुश्किल होने लगा हैं। रविवार को कुछ समय तक चक्काजाम करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से खदेड़ा साथ ही व्यापारियों को समझाश भी दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News