व्यापारी संघ ने तीन दिन बाद फिर किया चक्काजाम
पुलिस ने हटाया साथ ही दी समझाइश
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर से होकर जा रहे महु-नीमच स्टेट हाईवे की जर्जर स्थिति को लेकर तीसरे दिन भी क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा धरना दिया गया। पिछले 6 माह से इण्डोरामा के व्यापारी एवं क्षेत्र के विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों सहित टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी के प्रबंधन को कई बार ज्ञापन सौंपा चुके थे। फोरलेन के पेचवर्क का कार्य पीथमपुर से घाटाबिल्लौद तक किया जा रहा हैं, लेकिन इंडोरामा मुख्य चौराहे भेदभाव करते हुए पेचवर्क का कार्य नहीं किया जा रहा। इण्डोरामा चौराहे पर दिनभर धूल उड़ा करती है, यहां तक कि दुर्घटना भी होती रहती साथ ही जाम लगने से लोग परेशान रहते हैं। इस कारण व्यापार प्रभावित हो रहा साथ ही धुल उडने से लोग बीमार भी पड रहे हैं।
इसी को लेकर चार दिन पहले क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा रोड पर बैठकर चक्काजाम किया गया था व धरना दिया गया था, जिसके बाद टोलटैक्स प्रबंधक आश्वासन दिया था कि 2 दिन में मुख्य इण्डोरामा चौराहे पर भी पेचवर्क का कार्य करवाया जाएगा, लेकिन 3 दिन बाद बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो फिर रविवार को इण्डोरामा के व्यापारियों ने चक्काजाम किया। व्यापारियों का कहना था कि धूल उडने से व्यापार करना मुश्किल होने लगा हैं। रविवार को कुछ समय तक चक्काजाम करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से खदेड़ा साथ ही व्यापारियों को समझाश भी दी।