आप सभी की समस्या का त्वरित निराकरण हो यही हमारा ध्येय:दुर्गादास उइके
*शासन की योजना का लाभ हर जरूरत मंद को मिले अधिकारी गण इस हेतु सजगता के साथ कार्य करे:डॉ योगेश पंडागरे*
*सांसद और विधायक के प्रयासों से रतेड़ा लादी सारणी मार्ग निर्माण का सर्वे कार्य प्रारंभ*
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर जिले के लोकप्रिय सांसद दुर्गादास (डी डी) उइके और आमला के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडागरे आज आमला पहुंचे।इन्होंने यहां पर आधा दर्जन से अधिक गांवो का दौरा किया और लोगो की समस्याओं को सुना साथ ही विभिन्न लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।सुबह से प्रारंभ हुआ दौरा कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।इस दौरा कार्यक्रम में दुर्गादास उइके सांसद और डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला के साथ यशवन्त यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला,यदुराज सिंह रघुवंशी भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष तथा अन्य नेतागण साथ थे।सर्वप्रथम ग्राम रतेड़ा पहुंचने पर आनंद यादव सरपंच सहित ग्रामीण जनो ने माननीय सांसद और विधायक जी का बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।यहां पर ग्रामीणों ने आमला लादी सारणी मार्ग की मांग रखी।जिस पर विधायक जी ने अवगत कराया कि इस सड़क के लिये माननीय सांसद जी के साथ मिलकर हम इस सड़क को स्वीकृत कराने के लिये प्रयासरत है इसका सर्वे प्रारम्भ है इस संबंध में कल ही लोक निर्माण विभाग के सेकेट्री पी सी बारस्कर ने अपनी टीम के साथ इसका सर्वे कर प्रारंभिक कार्यवाही शुरू कर दी है।इस पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की ओर धन्यवाद दिया।यह पर यशवन्त यादव मंडल अध्यक्ष ने रतेड़ा में स्कूल के अतिरिक्त कक्ष की मांग रखी,साथ ही हाई स्कूल के नवीन भवन की मांग रखी,राशि ढाना मार्ग निर्माण की बात भी रखी जिसका त्वरित निराकरण की बात विधायक जी ने कही।यशवन्त यादव ने ग्राम के उत्साही खेलकूद टीम के युवाओ को प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने की बात भी रखी। इसके पश्चात ग्राम चुटकी पहुंचने पर यहाँ पर भाजपा ग्रामीण मंडल आमला के नवनियुक्त महामंत्री महेश मर्सकोले के नेतृत्व में ग्रामीण जनो ने परम्परागत तरीके से ढोल ढमाके आतिश बाजी के साथ सांसद और विधायक जी का स्वागत किया।यहां पर नवनियुक्त भाजपा महामंत्री महेश मर्सकोले का सांसद और विधायक ने अभिनंदन किया।यहां पर महेश मर्सकोले और अभिराम यादव,सुखराम उइके,नंदलाल, बलिराम उइके के साथ ग्रामीणों ने ग्राम की विभिन्न समस्या रखी जिसमे चुटकी असोला मार्ग,मंच निर्माण, चुटकी डेम की नहर के सुधार कार्य की बात रखी जिसे सुधार के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।बिजली की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये बिजली विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधि द्वय द्वारा निर्देशित भी किया गया ।भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल आमला की मंडल अध्यक्ष क्रांति श्रीवार और भाजपा नेता विनोदी वटके ने ग्रामीणों के साथ द्वारा ग्राम बारंगवाड़ी भुरकाल ढाना सड़क की मांग रखी गई।साथ ही जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सांसद जी और विधायक जी ने सुना और उनका निराकरण भी किया।चुटकी ग्राम में सांसद दुर्गादास उइके जी ने आदिवासियों भाइयो को गोंडी भाषा मे संबोधित कर सभी को प्रसन्न कर दिया।सभी ने भारत माता जय के गगन भेदी जयकार लगाई।कार्यक्रम का मंच संचालन महेश मर्सकोले ने किया।
कार्यक्रम में यशवन्त यादव मंडल अध्यक्ष,रामकिशोर देशमुख मंडल अध्यक्ष,नंदलाल उइके जिला पंचायत सदस्य,महेश मर्सकोले महामंत्री,दुर्गा नंदलाल बामने,मनोज विश्वकर्मा,क्रांति श्रीवार,हरि यादव,आनंद यादव,गणेश यादव,भरत भररू यादव,रवि सूर्यवंशी,दौलत यदुवंशी,परसराम यादव,सुरेश यादव,हरिकिशन सूर्यवंशी,गुलशन धुर्वे,घूषा कंगाली,कमल धुर्वे,अर्जुन उइके,सुखराम उइके,लल्लू यादव,बलवंत कवडे, नेपाल सिंह ठाकुर ज्ञान सिंह धुर्वे आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महेश मर्सकोेले महामंत्री और आभार प्रदर्शन यशवन्त यादव मंडल अध्यक्ष ने किया।इस दौरा कार्यक्रम में तमाम सौगाते पाकर ग्रामीण जन प्रसन्न हुए और सांसद विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके पश्चात ग्राम बोरदेही में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सभी सम्मिलित हुए।उल्लेखनीय है कि इस दौरा कार्यक्रम में सभी सरकारी विभाग के जवाबदार अधिकारी उपस्थित थे जिससे समस्याओ का त्वरित निराकार भी हो रहा है।