विशेष न्यायाधीश की उपस्थिति मै हुआ नेत्र शिविर | Vishesh nyaydhish ki upastithi main hua netr shivir

विशेष न्यायाधीश की उपस्थिति मै हुआ नेत्र शिविर 

विशेष न्यायाधीश की उपस्थिति मै हुआ नेत्र शिविर

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम बाॅसखेडा मै बिशेष न्यायाधीश प्रकाश उइके रेलवे मजिस्ट्रेट रेल विभाग जबलपुर की उपस्थिति मै निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ था जिन्हें जिन्हें देव जी नैत्रालय दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवरा पुल के पास जबलपुर मै सफल आॅपरेशन कर बाॅसखेडा छोड़ा गया साथ ही ग्राम बटकाखापा मै तीन  नम्बर को भी निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मोतियाबिंद के दस व्यक्तियों को सक्त ऑपरेशन की आवश्यकता है, जिन्हें देव जी नैत्रालय दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवरा पुल के पास जबलपुर मै  आॅपरेशन के लिये भेजा गया ,पांच नम्बर को महलोन,सोनपुर मै निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है प्रकाश उइके ने कहा कि  ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति इस शिविर मै पहुँचे और सेवा का अवसर प्रदान करें इन शिविरों मै जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है डी के धुर्बे टी आई हाईकोर्ट जबलपुर, प्रहलाद डेहरिया संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा, बसंत विश्वकर्मा संकुल प्राचार्य भुमका, व्यास कुमार डेहरिया  प्रभारी  प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल झिरना, मोहन डेहरिया शिक्षक धनौरा, शोभाराम भलावी शिक्षक, लखनलाल   भलावी शिक्षक चुरी, जनपद सदस्य चुरी, नारायण भलावी सरपंच झिरना, प्रेमभान शाह ठाकुर सरपंच धनौरा जागीर, द्वारका डेहरिया शिक्षक अंडोल,जयकुमार डेहरिया झिरना आदि ।पांच नवम्बर को महलोन (अमरवाडा )दोपहर 12 बजे से व पांच नवम्बर को ही समय 2 बजे से सोनपुर जागीर (अमरवाडा ) मै किया गया है ,यह नि:शुल्क नेत्र शिविर  रानी दुर्गावती युवा संगठन नेत्र ज्योति जन जागरूकता अभियान जबलपुर के माध्यम से तथा हाईकोर्ट रेलवे विभाग के मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।देव जी नैत्रालय दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान के डायरेक्टर साहब डाॅ पवन स्थापक एवं उनकी पूरी टीम इन शिविरों मै कार्य कर रही है ।

विशेष न्यायाधीश की उपस्थिति मै हुआ नेत्र शिविर


Post a Comment

Previous Post Next Post