यूरिया लेकर आ रहा ट्रक पलटा
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के समनापुर थाना क्षेत्र के मुकुटपुर तिराहा के पास जबलपुर से यूरिया लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया, वाहन में चालक समेत 8 लोग सवार थे जिसमे 1 महिला की मौक पर मौत हो गयी है वही 7 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शीशा तोड़कर 7 लोगों को सुरिक्षत बाहर निकाला, जबकि 1 महिला मृत अवस्था में ट्रक के अंदर दबी हुई है । सभी घायल मजदूरों को समनापुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। वाहन में यूरिया लदा हुआ था, जिसे शासकीय उचित मूल्य दुकान समनापुर में खाली होना था।
सुबह 11 मबजे के करीब समनापुर-डिंडौरी मुख्य मार्ग किकरझर घाट के अंधा मोड़ के पास ट्रक संख्या CGO9 JC 8666 का चालक जैसे ही मोड़ के पास पहुंचा गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा जिससे रोड़ किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा,घायल ड्राइवर दिलहरण साहू ने बताया की पहली बार इस रास्ते से गुजर रहा था और अचानक ब्रेक फैल हो गया। ट्रक के चारों पहिये ऊपर हो गये। कुछ समय पश्चात एक अन्य वाहन मौके पर पहुंचा जिसके ड्राईवर तथा अन्य सवार लोगों ने सहायता करते हुए फौरन पुलिस को सूचित किया गया। समनापुर थाने की पुलिस तत्काल वहां पहुंचकर सभी को बाहर निकालने में काफी मशक्कत की। दुघर्टना में डिंडौरी जिला मुख्यालय के मजदूर कुलदीप,दीपक,फुलिया,शिवराज एवं छत्तीसगढ़ निवासी कमल पटेल को काफी चोटें आईं। वहीं सोमबती की मौके पर मौत हो गयी है। पुलिस ने सभी को समनापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
*जानलेवा बना किकरझर मोड़, कई लोग गवां चुके हैं जान*
डिंडौरी समनापुर मार्ग में घाट किकरझर मोड़ फिर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है. पीछले 30 वर्षों में किकरझर घाट में अनेकों बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन बिना घाट कटिंग किए ही सड़क का निर्माण करा दिया गया है जबकि स्थानीय नेताओं व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किये थे कि घाट में सड़क के घुमाव कम करते हुए घाट काटा जाए लेकिन किसी ने नहीं सुना । स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से आए दिन दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.।