उत्तर प्रदेश के साथ बिहार से जिले में आया धान | Uttar pradesh ke sath bihar se jile main ayaa dhan

उत्तर प्रदेश के साथ बिहार से जिले में आया धान

सिहोरा पनागर में नोट ट्रक जप्त खरीदी केंद्रों में खपाने की आशंका

उत्तर प्रदेश के साथ बिहार से जिले में आया धान

जबलपुर (संतोष जैन) - उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार से भी धान के ट्रक शहर में प्रवेश कर रहे हैं इस धान को जिले की खरीदी केंद्रों में न खपाया जाए इसलिए इनकी जांच प्रशासन की टीम कर रही है रविवार को सिहोरा और पनागर में उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य से आए ऐसे नोट ट्रक जप्त किए गए हैं सिहोरा में संयुक्त कलेक्टर ओम नमः शिवाय अर्जरिया एवं एसडीएम सिहोरा सी पी गोयल की ओर से प्रदेश के बाहर से ट्रकों में लाई जा रही धान की जांच की गई सिहोरा बाईपास पर टोल नाके के पास जांच के दौरान संदेह के आधार पर दो ट्रकों को जप्त किया गया है इसी तरह क्षेत्र में भी धान से भरे 7 टक की जांच की गई जबत ट्रकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है इनमें दो ट्रकों को खजरी खिरिया बाईपास के समीप पकड़ा गया है पनागर में पकड़े गए दो ट्रक नमो ट्रेडर्स जबलपुर के बताए जा रहे है जांच में पता चला कि इस फर्म का मंडी में कोई व्यापारिक व्यवहार दर्ज नहीं है  जबत टक उत्तर प्रदेश तथा बिहार राज्य के है

Post a Comment

Previous Post Next Post